
Wriddhiman Saha Team Selection: विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका सीरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं मिली, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है. ऋद्धिमान साहा ने ट्वीट कर एक पत्रकार पर धमकाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक्शन में आया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह जल्द ही इस मसले पर ऋद्धिमान साहा से बात करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बोर्ड सेक्रेटरी अरुण धूमल ने जानकारी दी है. अरुण धूमल ने कहा है कि हम ऋद्धिमान साहा से उनके ट्वीट और पूरी घटना के बारे में जानेंगे. हमें उस ट्वीट की पूरी कहानी जानना जरूरी है, इसलिए मैं आगे कुछ नहीं कहना चाहूंगा. बोर्ड सचिव (जय साह) जरूर ही ऋद्धिमान साहा से बात करेंगे.
आपको बता दें कि ऋद्धिमान साहा ने अपने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें एक इंटरव्यू के लिए पत्रकार द्वारा उनसे बदतमीजी से बात की गई और धमकी के लहजे में बातें कही गईं. इसी के साथ ऋद्धिमान साहा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को इतना कुछ देने के बाद अगर एक पत्रकार इस तरह का बर्ताव करता है, तो बेहद निंदनीय है.
श्रीलंका सीरीज़ के लिए ऋद्धिमान साहा का टीम में चयन नहीं हुआ है, उनकी जगह केएस भरत का चयन किया गया है. भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत नंबर एक विकेटकीपर हैं और अब भारतीय टीम केएस भरत को भविष्य के लिए तैयार कर रही है.
ऋद्धिमान साहा के इस खुलासे के बाद उन्हें क्रिकेट जगत से सपोर्ट मिला था. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग समेत कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर साहा के सपोर्ट में बयान दिया.
क्या था उस स्क्रीनशॉट?
विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने जिस स्क्रीनशॉट को शेयर किया, उसमें लिखा था ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे. यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा. उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके. आपने कॉल नहीं किया. मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा.'