Advertisement

Wriddhiman Saha: बंगाल छोड़ अब इस टीम के साथ खेलेंगे ऋद्धिमान साहा, जानिए प्लेयर के अलावा क्या रहेगी भूमिका

पश्चिम बंगाल में जन्मे ऋद्धिमान साहा ने बंगाल टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 122 मैच खेले, जिसमें 41.98 की औसत से 6423 रन बनाए...

Wriddhiman saha (Twitter) Wriddhiman saha (Twitter)
aajtak.in
  • अगरतला,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • ऋद्धिमान साहा अब त्रिपुरा टीम से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट
  • साहा ने इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट टीम को पूरी तरह छोड़ दिया है. उन्हें एनओसी भी मिल चुकी. अब फैन्स साहा को घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा क्रिकेट टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे. यानी साहा अब त्रिपुरा टीम को जॉइन करेंगे.

यह जानकारी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से दी है. त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के जॉइंट सेक्रेटरी किशोर दास ने कहा है कि ऋद्धिमान साहा हमारी त्रिपुरा टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हो गए हैं.

Advertisement

बतौर खिलाड़ी के साथ मेंटर भी होंगे साहा

किशोर दास ने कहा, 'ऋद्धिमान साहा के साथ हमारी बात हुई है. वह हमारे राज्य की टीम से खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. वह बतौर खिलाड़ी तो खेलेंगे ही, साथ ही एक मेंटर के रूप में भी टीम के साथ रहेंगे.' TCA को उम्मीद है कि विकेटकीपर बैटर साहा 15 जुलाई तक एग्रीमेंट साइन करेंगे.

अधिकारी ने कहा, 'ऋद्धिमान साहा को त्रिपुरा टीम का कप्तान बनाया जाएगा या नहीं. इस मामले में बाद में ही आपसी सहमति के बाद कुछ फैसला लिया जाएगा.' यह बात साफ है कि अब साहा अगले रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में त्रिपुरा के लिए मैच खेलते दिखाई दे सकते हैं.

बंगाल टीम को क्यों छोड़ा ऋद्धिमान साहा ने?

किशोर दास ने कहा कि साहा के इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में अनुभव को देखते हुए अगर वे टीम के साथ जुड़ते हैं तो इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. बता दें कि अक्टूबर में 38 साल के होने वाले साहा ने बंगाल को छोड़ने का फैसला किया जब CAB के संयुक्त सचिव देवब्रत दास ने आरोप लगाया कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज राज्य के लिए घरेलू मैचों से बाहर रहने के बहाने बना रहा है.

Advertisement

साहा ने 2007 में खेला था पहला घरेलू मैच

पश्चिम बंगाल के शक्तिगढ़ में जन्मे ऋद्धिमान साहा नवंबर 2007 में बंगाल के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. साहा ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 122 मैच खेले, जिसमें 41.98 के औसत से 6423 रन बनाए. साहा ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट में 1353 रन और 9 वनडे मैचों की 5 पारियों में 41 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement