Advertisement

वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने बताया इस जीत को कभी ना भूलने वाली जीत

सैमी ने मैच के बाद कहा, 'मैं सबसे पहले ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं वास्तव में इस जीत से खुश हूं. यह ऐसी जीत है जिसको हम लंबे समय तक याद रखेंगे. हमारे पास कुछ मैच विजेता है लेकिन किसी ने हमें विजेता नहीं माना था. प्रत्येक मैच में किसी ने मैच विजेता की भूमिका निभायी.

सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा टी20 वर्ल्ड कप सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा टी20 वर्ल्ड कप
सूरज पांडेय
  • कोलकाता,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:58 AM IST

आखिरी ओवर की चार गेंदों पर लगे चार छक्कों से वेस्टइंडीज के चैंपियन बनने से खुश कप्तान डैरेन सैमी का कहना है कि उनकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जिन हालात में यह जीत दर्ज की उसे वह लंबे समय तक याद रखेंगे.

रोमांचक मैच में जीता विंडीज
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे और कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स की पहली चार गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलायी. इससे पहले वेस्टइंडीज की महिला टीम भी चैंपियन बनी थी और इस तरह से वह दोनों खिताब जीतने में सफल रहे. मर्लन सैमुअल्स ने नाबाद 85 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

किसी ने नहीं माना था विजेता
सैमी ने मैच के बाद कहा, 'मैं सबसे पहले ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं वास्तव में इस जीत से खुश हूं. यह ऐसी जीत है जिसको हम लंबे समय तक याद रखेंगे. हमारे पास कुछ मैच विजेता है लेकिन किसी ने हमें विजेता नहीं माना था. प्रत्येक मैच में किसी ने मैच विजेता की भूमिका निभायी. मुझे खुशी है कि कार्लोस ने अपने पहले वर्ल्ड कप फाइनल में इस तरह की पारी खेली.

उम्मीद है हम सुधार जारी रखेंगे
उन्होंने आगे कहा, 'इससे कैरेबियाई क्षेत्र में टी20 की ताकत का पता चलता है. उम्मीद है कि हम सुधार जारी रखेंगे. लोग हैरान थे हम इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. हमारे बोर्ड के साथ कुछ मसले थे. हमारे बारे में कहा गया कि खिलाडि़यों के पास दिमाग नहीं है. लेकिन इन 15 खिलाड़ियों ने मुश्किलों को भुलाकर बेहतरीन क्रिकेट खेली.' सैमी ने कहा, 'पूरी टीम को श्रेय जाता. कोच फिल सिमन्स, मैनेजर सभी को. यह कैरेबियाई प्रशंसकों के लिए है. मैं नहीं जानता कि मैं फिर कब वेस्टइंडीज की तरफ से खेलूंगा. मैं अपनी टीम और कोचिंग स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं. यह चैंपियन्स के लिए है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement