Advertisement

पाकिस्तान की वीमेंस टीम ने भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम से हराया

लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की पारी के दौरान 16वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश शुरू हो जाने के कारण खेल रोकना पड़ा था. मैदानकर्मियों ने मैदान सुखाने की कोशिश की लेकिन बारिश नहीं रुकी. अंत में अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण कर पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से दो रनों से जीता घोषित कर दिया.

बारिश से बाधित मुकाबले में हारी टीम इंडिया बारिश से बाधित मुकाबले में हारी टीम इंडिया
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टी20 के मैच में भारत को डकवर्थ लुइस नियम से दो रनों से हरा दिया.

बारिश ने डाला मैच में खलल
लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की पारी के दौरान 16वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश शुरू हो जाने के कारण खेल रोकना पड़ा था. मैदानकर्मियों ने मैदान सुखाने की कोशिश की लेकिन बारिश नहीं रुकी. अंत में अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण कर पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से दो रनों से जीता घोषित कर दिया.

Advertisement

नहीं चली इंडियन बैटिंग
इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने भारत को 20 ओवरों में सात विकेट पर 96 रनों पर सीमित किया और फिर 16 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 20 रनों की आवश्यकता थी, तभी बारिश ने खेल में बाधा डाल दी. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 26 रन बनाए.

अनाम अमीन रहीं मैन ऑफ द मैच
भारत की ओर से गायकवाड़, शिखा पांडेय, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट लिया. जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुई. अनाम अमीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बहुत धीमा खेली भारतीय टीम
इससे पहले, भारत ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 20 ओवरों में 96 रन बनाए. वेदा कृष्णमूर्ति ने सबसे अधिक 24 रन बनाए जबकि कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने 16-16 रन जोड़े. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम की सलामी बल्लेबाज वैलास्वामी वेनिथा (2) तीन रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. स्मृति मंदाना (1) भी जल्दी पवेलियन लौट गई थीं. पाकिस्तान की ओर से अनाम अमीन, आस्माविया इकबाल, सना मीर, सादिया यूसुफ और निदा डार ने एक-एक विकेट लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement