Advertisement

E-Salaam Cricket 2021: WTC फाइनल में सिराज-ईशांत में किसे मिले मौका? सचिन ने दिया ये जवाब

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया को पता है कि इंग्लैंड में क्या करना है. उन्हें सलाह की जरूरत नहीं है. हमने पिछले कुछ महीने अलग-अलग कंडीशन में मैच खेले हैं. टीम इंडिया मजबूत है और फाइनल में अच्छा खेलेगी.

Sachin Tendulkar (Photo- Getty Images) Sachin Tendulkar (Photo- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • WTC फाइनल पर E- Salaam Cricket 2021 का आयोजन
  • सचिन तेंदुलकर बोले- मैच शुरू होने के बाद दबाव नहीं रहता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल साउथैम्पटन में 18-22 जून तक खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले 'आजतक' मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2021 का आयोजन कर रहा है. कॉन्क्लेव में सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह जैसे दिग्गज शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से हुई. 

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया को पता है कि इंग्लैंड में क्या करना है. उन्हें सलाह की जरूरत नहीं है. हमने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के दौरे से की. इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेली. दोनों जगह मौसम अलग थे. इंग्लैंड में मौसम अलग होगा. 

Advertisement

विराट और शुभमन को आप क्या सलाह देंगे? इस सवाल पर सचिन ने कहा, 'किसी भी बल्लेबाज को इंग्लैंड में फ्रंट फुट डिफेंस पर ध्यान देना होगा. शुरू में गेंद रुककर आती है. सूरज बाहर निकलने के बाद कंडीशन बदलती है. जब गेंद मूव होती है तो हर बल्लेबाजों को दिक्कत होती. जब बादल छाए रहेंगे तो बल्ले को रोकना होगा और धूप निकलने के बाद शॉट खेलें.' 

फाइनल से पहले खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा होगा? आपने 2011 में कैसे डील किया था? इसपर सचिन ने कहा कि गेम से पहले दबाव होता है, लेकिन एक बार मैच शुरू होने के बाद चीजें बदल जाती हैं. टीम इंडिया को अपने प्लान पर बने रहना चाहिए. जब चीजें आपके पक्ष में ना हो तब प्लान बी पर जाएं. 

सचिन ने कहा कि क्रिकेट नहीं बदलता है, सिर्फ खिताब बदलते हैं. खिलाड़ियों को वर्तमान में रहना होगा और दबाव कम लेना होगा.

Advertisement

सचिन ने टीम कॉम्बिनेशन पर ये कहा

फाइनल के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर सचिन ने कहा कि रवींद्र जडेजा और आर अश्विन नीचले क्रम पर आकर जरूरी रन बना सकते हैं. लोग सिर्फ पिच की बात करते हैं, लेकिन हवा पर बात नहीं होती है. हवा में ड्रिफ्ट कमाल करता है. अश्विन और जडेजा अच्छे स्पिनर हैं और क्वालिटी स्पिनर किसी भी मैदान पर अच्छी गेंदबाजी कर सकता है. अश्विन और जडेजा को पता है कि गेंद की चमक का प्रयोग कैसे करना है. 

फाइनल में मो.सिराज और ईशांत शर्मा में किसे मिले मौका? इस सवाल पर सचिन ने कहा कि दोनों ही अच्छे गेंदबाज हैं. फॉर्म को देखें तो सिराज को खेलना चाहिए, लेकिन अनुभव और इंग्लैंड में पहले के प्रदर्शन को देखें तो इसमें ईशांत भारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement