Advertisement

WTC फाइनल: वॉन बोले- बारिश ने भारत को हार से बचा लिया, फैन्स ने जमकर लगाई क्लास

माइकल वॉन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर टीम इंडिया पर टिप्पणी की. उनका बयान भारतीय क्रिकेट फैन्स को पसंद नहीं आया और ट्विटर पर उनकी क्लास लगा दी. 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (फाइल फोटो) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • बारिश के कारण WTC फाइनल के पहले दिन का खेल रद्द
  • वॉन बोले- बारिश ने भारतीय टीम को बचा लिया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों पर बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर टीम इंडिया पर टिप्पणी की. उनका बयान भारतीय क्रिकेट फैन्स को पसंद नहीं आया और ट्विटर पर उनकी क्लास लगा दी. 

दरअसल साउथैम्पटन में बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल के पहले दिन का खेल नहीं शुरू हो पाया. बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया और पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा. बारिश के बहाने माइकल वॉन को टीम इंडिया पर बयान देने का मौका मिल गया. उन्होंने ट्वीट किया,  'मुझे लगता है कि मौसम ने टीम इंडिया को बचा लिया.'

Advertisement

माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. फैन्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. कई फैन्स ने वॉन को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों इंग्लैंड को मिली टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार की भी याद दिला दी. 

एक फैन ने लिखा कि धन्यवाद वॉन, अब तो पक्का टीम इंडिया जीतेगी. एक ने लिखा कि मैंने आज ये सबसे बेहूदा ट्वीट पढ़ा. 

पांचों दिन बारिश होने की संभावना

एक्यूवेदर की रिपोर्ट क्रिकेट के मुताबिक, 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में बारिश की आशंका जताई गई है. बता दें कि इंग्लैंड का मौसम अक्सर ऐसा ही रहता है जहां कभी बारिश होती है और तुरंत ही धूप निकल जाती है. ऐसे में आईसीसी की ओर से पहले ही टेस्ट मैच के लिए एक दिन रिजर्व किया गया था.

Advertisement

अगर पांच दिनों में से किसी दिन बारिश के कारण ओवर्स खराब होते हैं, तो रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जा सकता है. हालांकि, मैच पूरी तरह से बारिश के कारण धुल जाता है तो आईसीसी द्वारा भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement