भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर नाबाद लौटे.
ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने डेवोन कॉनवे को आउट कर दिया है. कॉनवे मिड ऑन पर शमी के हाथों आउट हुए. वह 54 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 101- 2 है.
WTC फाइनल का पहला अर्धशतक डेवोन कॉनवे के बल्ले से आया है. कॉनवे ने मुश्किल विकेट पर अच्छी पारी खेली. वह 54 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ केन विलियमसन दे रहे हैं. वह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 101-1 है.
42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 90-1 है. केन विलियमसन 9 और कॉनवे 46 रन पर खेल रहे हैं.
दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने टॉम लैथम को आउट कर दिया है. लैथम 30 के स्कोर पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए. 70 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है.
टीम इंडिया को अब तक पहली सफलता नहीं मिली है. लैथम और कॉनवे के बीच साझेदारी बढ़ती जा रही है. दोनों के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. लैथम 29 और कॉनवे 38 रन पर खेल रहे हैं. कप्तान कोहली अब तक चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके हैं.
न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी है. कॉनवे और लैथम ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की है. कॉनवे 28 और लैथम 25 रन पर खेल रहे हैं. 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 54-0 है.
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा और आर अश्विन संभाल रहे हैं. दोनों अच्छी लाइन और लेंथ पर बॉलिंग कर रहे हैं. 23 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 43-0 है.
तीसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. ये सेशन भी पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. कीवी टीम ने इस सेशन में बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए. कॉनवे 18 और लैथम 17 रन पर नाबाद लौटे.
कप्तान कोहली को विकेट की तलाश है और इसके लिए वह अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन के पास गए हैं. अश्विन का सामना टॉम लैथम ने किया. उनका ये ओवर मेडन रहा. 15 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 22-0 है. लैथम 12 और कॉनवे 10 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की है. उसने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए हैं. कॉनवे 8 और लैथम 11 रन पर खेल रहे हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी बॉलिंग की. वे कीवी बल्लेबाजों का हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं.
टीम इंडिया के 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने सधी शुरुआत की है. उसने 8 ओवर में बिना किसी के नुकसान के 16 रन बनाए हैं. कॉनवे और लैथम 8-8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए हैं. लैथम 7 और कॉनवे 0 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी का मोर्चा ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह संभाले हैं.
न्यूजीलैंड की पहली पारी शुरू हो गई है. ओपनर डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम पारी का आगाज कर रहे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने किया. उनके इस ओवर में 1 रन बना. न्यूजीलैंड का स्कोर 1-0 है.
टीम इंडिया की पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई है. कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 का स्कोर नहीं कर पाया. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान कोहली ने 44 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से काइल जेमिसन ने 5, बोल्ट और वेगनर ने 2-2 और साउदी ने 1 विकेट लिया.
काइल जेमिसन ने दो गेंदों पर दो विकेट लिया है. उन्होंने पहले ईशांत शर्मा को आउट किया और अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को LBW किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने चौका जड़ा और जेमिसन को हैट्रिक लेने से रोक दिया. इंडिया का स्कोर 217-9 है.
टीम इंडिया का आठवां विकेट गिर गया है. ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह जेमिसन का शिकार बने. उनका ये चौथा विकेट है. 213 के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है.
तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा क्रीज पर हैं. जडेजा 15 और ईशांत 3 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 212-7 है.
तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. ये सत्र न्यूजीलैंड के नाम रहा. उसने 4 विकेट झटके. टीम इंडिया ने इस सेशन में कोहली, रहाणे, पंत और अश्विन का विकेट खोया. लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 211-7 है. जडेजा 15 और ईशांत शर्मा 2 रन पर नाबाद हैं.
टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें साउदी ने स्लिप में लैथम के हाथों कैच कराया. अश्विन ने 27 गेंदों का सामना किया और 3 चौके जड़े. उन्होंने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी की. इंडिया का स्कोर 205-7 है.
टीम इंडिया ने 83 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं. जडेजा 10 और अश्विन 8 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का छठा विकेट भी गिर गया है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए हैं. वह 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नील वेगनर ने आउट किया. 182 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. टीम इंडिया के तीन विकेट 33 रन के अंदर गिरे हैं. एक समय उसका स्कोर 149-3 था.
तीसरे दिन का पहला घंटा न्यूजीलैंड के नाम रहा है. उसने इस दौरान दो विकेट लिए. दोनों सफलता काइल जेमिसन को मिली. वही टीम इंडिया इस एक घंटे में 25 रन ही बना पाई.
टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. ऋषभ पंत WTC फाइनल की पहली पारी में बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. वह 4 रन बनाकर आउट हो गए है. टीम इंडिया को ये पांचवां झटका लगा है. पंत काइल जेमिसन का शिकार बने. उनका ये तीसरा विकेट है. 156 के स्कोर पर इंडिया का पांचवा विकेट गिरा है. रहाणे एक छोर को संभाले हुए हैं. वह 33 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं.
न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत पर दबाव बनाए हुए हैं. रहाणे और पंत को स्ट्राइक रोटेट करने में मुश्किल आ रही है. आज के खेल में टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन जोड़े हैं और एक विकेट खोया है. 71 ओवर के बाद उसका स्कोर 150-4 है. रहाणे 32 और पंत 0 पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. वह काइल जैमिसन का शिकार बने. कोहली 44 रन पर LBW हुए. 149 के स्कोर पर इंडिया को चौथा झटका लगा है. कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं.
WTC फाइनल के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने ओवर की बची हुई दो गेंदें फेंकी. उनका सामना अजिंक्य रहाणे ने किया. 65 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 146-3 है. कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर खेल रहे हैं.
WTC फाइनल के तीसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं.
साउथैम्पटन से अच्छी खबर है. मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे शुरू होगा.
पहली पारी में टीम इंडिया के तीन विकेट गिर चुके हैं. ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 34, शुभमन ने 28 और पुजारा ने 8 रन बनाए. रोहित और शुभमन ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. रोहित आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उनके आउट होने के 1 रन बाद गिल भी पवेलियन लौट गए. 63 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद पुजारा और कप्तान कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई. पुजारा के आउट होने से ये पार्टनरशिप टूटी. 88 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा.
साउथैम्पटन में आज सुबह भी बारिश हुई है. हालांकि मैदान से कवर को हटा दिया गया है. भारतीय समयानुसार 2 बजकर 50 मिनट पर अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे.
विराट कोहली WTC के फाइनल में अच्छे लय में दिख रहे हैं. वह 44 रन पर नाबाद हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वह शतक का सूखा खत्म कर पाएंगे. कोहली के बल्ले से शतक निकले लंबा समय हो गया. टेस्ट मैच में कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आया था. वहीं, वनडे फॉर्मेट में कोहली ने आखिरी बार शतक 8 मार्च, 2019 में जड़ा था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में सेंचुरी बनाई थी.
खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया था. पूरे दिन में सिर्फ 64.4 ओवर फेंके गए थे. स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 146-3 था. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 44 रन पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर को 1-1 सफलता मिली है.