Advertisement

WTC Final: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की ये खास उपलब्धि, बने छठे भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
aajtak.in
  • साउथैम्पटन ,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पार किया 7500 रनों का आंकड़ा
  • भारतीय कप्तान ने WTC के फाइनल में हासिल की ये उपलब्धि

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कोहली ने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के दूसरे दिन किया. 

कोहली ने 7500 रनों तक पहुंचने के लिए 154 पारियां खेली. उन्होंने करियर के 92वें टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया. 7500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली छठे भारतीय हो गए हैं. कोहली के अलावा दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी 7500 रनों तक पहुंचने के लिए 154 पारियां खेली थी. 

Advertisement

61वें टेस्ट मैच में कप्तानी 

इस महामुकाबले में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. कोहली 61वें मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ दिया. 

धोनी ने टेस्ट टीम की 60 बार कप्तानी की थी. धोनी 2008-2014 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 27 मैचों में जीत दर्ज की. 18 मैचों में भारतीय टीम को हार मिली और 15 मैच ड्रॉ रहे. विराट के रिकॉर्ड को देखें तो उनकी कप्तानी में भारत ने 36 जीते, 14 हारे और 10 ड्रॉ रहे हैं. वह 2014 से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 

Advertisement

2019 के बाद से सेंचुरी नहीं जड़े कोहली

विराट कोहली WTC के फाइनल में अच्छे लय में दिख रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वह शतक का सूखा खत्म कर पाएंगे. कोहली के बल्ले से शतक निकले लंबा समय हो गया. टेस्ट मैच में कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आया था. वहीं, वनडे फॉर्मेट में कोहली ने आखिरी बार शतक 8 मार्च, 2019 में जड़ा था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में सेंचुरी बनाई थी.  

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement