Advertisement

WTC फाइनल जीतकर इतिहास रचेंगे विराट कोहली! आलोचकों का मुंह करेंगे बंद

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का खिताब जीतने से एक कदम दूर है. विराट ब्रिगेड 18-22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया के पास 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का बदला लेने का ये बेहतरीन मौका होगा.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • 18-22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
  • कोहली के पास आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने का मौका

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का खिताब जीतने से एक कदम दूर है. विराट ब्रिगेड 18-22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया के पास 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का बदला लेने का ये बेहतरीन मौका होगा. यही नहीं विराट कोहली WTC फाइनल जीतकर आईसीसी की ट्रॉफी का सूखा भी खत्म करने की कोशिश करेंगे. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार कोहली के पास आईसीईसी की एक भी ट्रॉफी नहीं है.

Advertisement

विराट कोहली ये जीतकर आलोचकों का मुंह भी बंद करना चाहेंगे. बता दें कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कई ऐतिहासिक सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात होती है तो कोहली यहां मात खा जाते हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तक की थी. इससे पहले 2017 की आईसीसी चैम्पियंस टॉफी में उसे फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

इसके अलावा टीम इंडिया के पास 8 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी भी जीतने का मौका है. बता दें कि भारतीय टीम 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में आयोजित हुई इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

Advertisement

कप्तानी में हिट हैं कोहली

विराट कोहली बल्लेबाजी में तो हिट हैं ही कप्तानी में भी उनका कोई तोड़ नहीं है. उनकी गिनती भारत ही नहीं दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है. 2013 से भारतीय टीम की कमान संभाल रहे कोहली ने अब तक 200 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 128 में जीत और 55 मुकाबले में हार मिली है. तीन मैच टाई और 10 ड्रॉ रहे हैं. 

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 36 में जीत, 14 में हार और 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं उन्होंने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की. इसमें से 65 में जीत, 27 में हार, 1 टाई और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे.

टी20आई में भी कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 45 मुकाबले में कप्तानी की जिसमें से 27 में जीत, 14 में हार, 2 टाई और 2 मैच बेनतीजा रहे. ये आंकड़े बता रहे हैं कि कोहली ने कप्तानी में कैसे अपना जलवा बिखेरा है, लेकिन आईसीसी की ट्रॉफी उनकी झोली में अब तक एक भी नहीं है. ऐसे में उनके पास यह सुनहरा मौका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement