Advertisement

WTC Final में हार के बाद कोच शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया, दिया ये बयान

कीवी टीम ने तो आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया, लेकिन टीम इंडिया का ये इंतजार बढ़ता जा रहा है. वह 2013 के बाद से आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है. 

Team India coach Ravi Shastri ( Photo- AP) Team India coach Ravi Shastri ( Photo- AP)
aajtak.in
  • साउथैम्पटन,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • WTC के फाइनल में टीम इंडिया की करारी हार
  • हार के बाद कोच रवि शास्त्री ने दिया बयान

न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. कीवी टीम ने 19 साल बाद आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती है. उसने इससे पहले 2002 में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा किया था. कीवी टीम ने तो आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया, लेकिन टीम इंडिया का ये इंतजार बढ़ता जा रहा है. वह 2013 के बाद से आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है. 

Advertisement

टीम इंडिया की हार के बाद कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके न्यूजीलैंड टीम को बधाई दी है. शास्त्री ने लिखा, 'एक बेहतर टीम ने इन परिस्थितियों में जीत हासिल की. विश्व खिताब के लिए सबसे लंबे इंतजार के बाद योग्य विजेता मिला है. ये एक शानदार उदाहरण है कि बड़ी चीजें इतनी आसानी से नहीं मिलती. न्यूजीलैंड टीम अच्छा खेली.'

शास्त्री के बयान पर फैन्स का रिएक्शन

 

'एक मैच से बेस्ट टीम का फैसला नहीं कर सकते'

मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल के आधार पर नहीं, बल्कि ‘बेस्ट आफ थ्री फाइनल’ के जरिए होना चाहिए.

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘मैं इसका पक्षधर नहीं हूं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल मैच से हो.’उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट सीरीज है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है. ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेलें और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं. मैं यह नहीं मानता.’

Advertisement

वहीं, जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, 'यह एक खास अहसास है. मैं विराट और भारतीय टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी टीम ने जो खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है. यह पहली बार है जब हम वर्ल्ड कप का खिताब जीते हैं. सभी खिलाड़ी तारीफ के लायक हैं. यह लंबे समय तक याद रखा जाएगा.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement