
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. दुनिया की टॉप-2 टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस ब्लॉकबस्टर फाइनल मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की अभी से ही निगाहें टिकी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के पहले हफ्ते में हो सकता है. ऐसे में भारतीय फैन्स को तो अपनी टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार है. वैसे चयनकर्ता तो अपनी टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन-कौन से प्लेयर हैं जिनके 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावना है.
अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी पक्की!
टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं शुभमन गिल और केएल राहुल बाकी के दो ओपनर होंगे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे. चूंकि श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते इस फाइनल मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में चयनकर्ता अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को तवज्जो दे सकते हैं. रहाणे को पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट टीम ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके बाद से वह शानदार खेल दिखा रहे हैं.
क्लिक करें- भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कमिंस-वॉर्नर की हुई वापसी
34 साल के अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में काफी रन बनाए और आईपीएल 2023 में उनका फॉर्म तो गजब का है. इसके साथ ही इंग्लिश परिस्थतियों में उनका अनुभव टीम के लिए काफी अहम हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने रहाणे को आईपीएल के दौरान लाल गेंद से अभ्यास करने के लिए कहा है. यानी उनकी दावेदारी मजबूत नजर आ रही है. रहाणे के टीम में रहने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव को स्क्वॉड से बाहर होना पड़ सकता है. वैसे भी सूर्या को टेस्ट क्रिकेट का उतना अनुभव भी नहीं है.
केएस भरत पर चयनकर्ता फिर दिखाएंगे भरोसा!
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहाा था, लेकिन उन्हें इस अहम मुकाबले के लिए टीम में जगह मिलने की संभावना है. वहीं ईशान किशन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में रह सकते हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी टीम में जगह पक्की दिख रही है.
पेस बैटरी में इन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह
उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल को लेकर बड़ी बात कही थी. शार्दुल ठाकुर विदेशी परिस्थितियों में काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने में माहिर हैं.
क्लिक करें- ओवल का मैदान, सामने ऑस्ट्रेलिया और खराब रिकॉर्ड... टीम इंडिया के लिए अच्छे नहीं ये संकेत
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.
आपको बता दें कि आईसीसी के नियमानुसार इस मेगा फाइनल के लिए दोनों टीमों में 15-15 खिलाड़ी ही अंतिम स्क्वॉड में जगह बना पाएंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था. उस टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी, ऐसे में रोहित ब्रिगेड फाइनल में फेवरेट के तमगे के साथ उतरेगी.