Advertisement

भारत की 'लेडी डिविलियर्स' हरमनप्रीत कौर ने कपिल के 1983 के धमाके को जिंदा किया

लेडी डिविलियर्स इसलिए कि हरमनप्रीत कौर ने 17 नंबर की जर्सी पहनकर भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया.

हरमनप्रीत और डिविलियर्स हरमनप्रीत और डिविलियर्स
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

आप चौंक गए न.., भारत की 'लेडी डिविलियर्स' आखिर कौन? जी हां! टीम इंडिया की लेडी डिविलियर्स बनकर उभरीं हरनप्रीत कौर ने गुरुवार रात सारे भारतीयों का दिल जीत लिया. लेडी डिविलियर्स इसलिए कि हरमनप्रीत कौर ने 17 नंबर की जर्सी पहनकर भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया, वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम को धूल चटा कर.

Advertisement

कौर ने की कंगारुओं की कुटाई, 115 गेंदों में NOT OUT 171 रन

दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर एबी डिविलियर्स ने भी 17 नंबर की जर्सी में कई करिश्माई पारियां खेली हैं. हरमनप्रीत तो डिविलियर्स की तरह पुरुष वनडे में सबसे तेज- शतक, अर्धशतक और डेढ़ सौ रन का रिकॉर्ड नहीं रखतीं, लेकिन वर्ल्ड कप नॉक आउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके (हरमनप्रीत) धमाके से ऐसा लगा कि 34 साल बाद कपिल देव की पारी फिर जिंदा हो उठी है.

कपिल देव ने भी 1983 के वर्ल्ड कप में बड़े ही विपरीत हालात में 138 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. और अब उसी इंग्लैंड में महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में 171 रनों की अविजित पारी खेली. और टीम इंडिया की बल्लेबाजी का सारा बोझ खुद के कंधे पर उठा लिया.

Advertisement

हरमनप्रीत FACTS

महिला वनडे की पांचवीं सबसे बड़ी पारी

 1.बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 229* रन, 1997

 2.दीप्ति शर्मा (भारत) 188 रन, 2017

 3.चामारी अटापट्टू (श्रीलंका) 178* रन, 2017

 4.सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड) 173* रन, 1997

 5.हरमनप्रीत कौर (भारत) 171* रन, 2017

ऐसे बने हरमनप्रीत के 171* रन 115 गेंदों में

 डॉट बॉल 43

 1 रन : 41

 2 रन : 4

 चौके: 20

 छक्के: 7

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement