Advertisement

WWE चैंपियन ने मुंबई इंडियंस की जीत पर कुछ यूं दी बधाई

आईपीएल 10 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया था.

ट्रिपल एच ने मुंबई की जीत पर बधाई दी ट्रिपल एच ने मुंबई की जीत पर बधाई दी
केशवानंद धर दुबे
  • मुंबई ,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

पूर्व WWE चैंपियन और WWE के COO ट्रिपल एच ने मुंबई इंडियंस को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने पर बधाई दी. ट्रिपल एच ने मुंबई इंडियंस के लिए एक खास तोहफा भी भेजा है. 14 बार के WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने ट्वीट कर कहा, "मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बनने पर बधाई. WWE मुंबई इंडियंस के लिए एक खास तोहफा भेज रही है."

Advertisement

ट्रिपल एच द्वारा मुंबई इंडियंस को भेजे जा रहे गिफ्ट में WWE की चैंपियनशिप बेल्ट होगी, जिसमें दोनों तरफ मुंबई इंडियंस के नाम और लोगो की प्लेट लगी होगी. दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ट्रिपल एच या WWE इस तरह का गिफ्ट भेज रही है. WWE ने 2016 में क्लीवलैंड कैवेलियर्स को NBA का खिताब जीतने के बाद भी WWE चैंपियनशिप बेल्ट भेजी थी, जिसमें टीम का लोगो लगा हुआ था.

बता दें कि आईपीएल 10 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया था. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई, जिसने 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement