Advertisement

इस साल भारतीय महिला क्रिकेट को मिली नई पहचान

भारतीय महिला टीम ने अंधेरे से निकलकर इंग्लैंड के लॉर्ड्स तक अपनी चमक बिखेर दी. भारतीय टीम महिला विश्व कप 2017 की उपविजेता रही, लेकिन हमारे लिए वो किसी विजेता से कम नहीं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम के मुट्ठी में माने जाने वाला महिला विश्व कप इस बार इंग्लैंड से छिनते-छिनते रह गया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

भारत क्रिकेट प्रेमियों का देश है लेकिन प्रशंसकों का क्रिकेट प्रेम अबतक सिर्फ टीम इंडिया कही जाने वाली पुरुष टीम तक ही सीमित था. लेकिन इस साल 23 जुलाई से देश की महिला क्रिकेट टीम को भी एक नई पहचान मिली.

आमतौर पर महिला क्रिकेट के मैचों का प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाता. दलील दी जाती है कि वहां न तो पुरुष टीम जैसे बड़े नाम हैं और न ही प्रायोजकों की लंबी कतारें. इस बार देश क्या दुनियाभर ने भारतीय महिलाओं की प्रतिभा को देखा, परखा और पहचाना.

Advertisement

भारतीय महिला टीम ने अंधेरे से निकलकर इंग्लैंड के लॉर्ड्स तक अपनी चमक बिखेर दी. भारतीय टीम महिला विश्व कप 2017 की उपविजेता रही, लेकिन हमारे लिए वो किसी विजेता से कम नहीं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम के मुट्ठी में माने जाने वाला महिला विश्व कप इस बार इंग्लैंड से छिनते-छिनते बच गया.

भारत ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड, वेस्डइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसे टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल का सफर तय किया. ये 2005 के बाद दूसरा मौका था जब भारत विश्व कप का उपविजेता बना.

महिला विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत को महज 9 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. इसी साल 20 जुलाई के दिन भारतीय खेल प्रेमियों ने महिला क्रिकेट के एक नए सितारे को भी पहचाना, नाम है हरमनप्रीत कौर.

Advertisement

हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल में 171 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबको चौंका दिया. हरमनप्रीत ने इस मैराथन पारी में 20 चौके और 7 छक्के जड़कर कंगारू गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी.

टीम इंडिया की अनुभवी कप्तान मिताली राज ने भी इस साल सुर्खियों में रहीं. मिताली के नेतृत्व में न सिर्फ टीम विश्वकप की उपविजेता रही बल्कि शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मिताली ICC रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर हैं. मिताली के अलावा अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी ICC रैंकिंग में नंबर दो पायदान पर हैं.

इस साल खेले गए विश्व कप से भारतीय महिला क्रिकेट के प्रति लोगों का ध्यान गया, लेकिन जरूरत हैं उन्हें उसी तरह के सपोर्ट की जैसा हम अपनी पुरुष क्रिकेट टीम को देते आए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement