
Yuvraj singh father Yograj singh Interview: 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी को लेकर वो कई बार बयान दे चुके हैं. हाल में पूर्व क्रिकेटर तरुवर कोहली संग एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कई बातें कहीं. इस इंटरव्यू में उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर के फ्यूचर को लेकर बात की. वहीं IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की टीमों RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और पंजाब किंग्स (PBKS) को कोचिंग देने के लिए तैयार रहने की बात की. वह बोले अगर उनके हिसाब से ये दोनों टीमें कोचिंग देने को मिले तो रिजल्ट अलग हो सकता है.
वहीं रोहित और कोहली के टीम इंडिया में होने पर भी इस इंटरव्यू में बात की. योगराज सिंह से तरुवर कोहली ने इंटरव्यू में पूछा अगर वो भारतीय टीम के हेड कोच होते तो क्या परिवर्तन करते, इस पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसी टीम इंडिया बना दूंगा जो युगों तक नहीं हारेगी. वहीं अर्जुन तेंदुलकर को लेकर उन्होंने कहा कि वह उसको 6 महीनों के अंदर दुनिया का ग्रेटेस्ट बैटसमैन बना देंगे.
योगराज ने इस दोरान कहा- अगर कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो आप कहते हैं कि रोहित को हटा दो, कोहली को हटा दो. किसी को क्यों हटाओ? वे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, उनकी मदद करो और उनकी हेल्प करो. मैं कहूंगा कि आओ मेरे बच्चो... मैं तुम्हारे साथ हूं. चलो रणजी खेलते हैं, चलो थोड़ा प्रैक्टिस करते हैं. रोहित, चलो आओ 20 किलोमीटर दौड़ते हैं और ट्रेनिंग करते हैं, कोई भी ऐसा करने को तैयार नहीं है, हर कोई यही चाहता है कि उन्हें बाहर निकालो.
इस इंटरव्यू में योगराज ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- वे (रोहित कोहली) ऐसे लोग नहीं हैं जिन्हें आप बाहर कर देते हैं, वे ऐसे लोग हैं जिनकी आप केयर करते हैं, उनका ख्याल रखते हैं मैं उन्हें अपने जैसा प्यार करता हूं, मैंने कभी उनमें और युवराज सिंह में कोई अंतर नहीं किया. उदाहरण के लिए एमएस धोनी के साथ भी ऐसा ही है, मैं उन्हें अपने बेटे की तरह मानता हूं, लेकिन जो गलत है वह गलत है.
वीडियो (1:44:12) पर देखें
कपिल देव से बहुत प्यार करता हूं: योगराज सिंह
वहीं इसी वीडियो में योगराज सिंह ने यह भी कहा कि वह कपिल देव को बहुत प्यार करते हैं. भले ही उनके बीच जो भी चीजें हैं. योगराज ने कहा- मैं कपिल (देव) से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन आपने जो किया वह गलत है, बस इसे स्वीकार कर लीजिए, मुझे जब पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, मैं दिल्ली भागा और रोया, मेरी पत्नी और बच्चे मुझसे पूछ रहे थे कि मैं किसके लिए इतना रो रहा हूं? मैंने कहा कि मेरे दोस्त के लिए, वह ऐसे नहीं मर सकता. मैंने उसे पूरी रात फोन किया और फिर मुझे खबर मिली कि वह ठीक है.
योगराज ने इसी साल एक इंटरव्यू में दावा किया था कि दावा किया कि वो कपिल देव को गोली मारना चाहते थे क्योंकि उनकी वजह से वो टीम से बाहर हुए.
कैसा रहा योगराज सिंह का करियर
67 साल के हो चुके योगराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट डेब्यू 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया. जो उनका एकमात्र टेस्ट रहा, इसमें उन्हें जॉन राइट को आउट किया. वहीं योगराज सिंह ने सबसे पहला वनडे 21 दिसंबर 1980 को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. यहां उन्होंने 2 विकेट लिए. योगराज ने भारत के लिए कुल 6 वनडे मैच खेले, जहां उनके नाम 4 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 398 रन बनाए और 66 विकेट लिए. वहीं 13 लिस्ट ए मुकाबले में उनके नाम 39 रन और 14 विकेट शामिल हैं.