Advertisement

नस्लवाद के खिलाफ ECB ने उठाया कठोर कदम, यॉर्कशायर से छीनी इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यॉर्कशायर कॉउंटी क्रिकेट क्लब से इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी छीन ली है. ईसीबी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि क्लब ने अपने पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक की ओर से लगाए गए नस्लभेदी के आरपों को हल्के में लिया.

 Headingley Cricket Ground Headingley Cricket Ground
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • यॉर्कशायर से छिनी इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी
  • पाक मूल के क्रिकेटर ने लगाया था नस्लवाद का आरोप

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यॉर्कशायर कॉउंटी क्रिकेट क्लब से इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी छीन ली है. ईसीबी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि क्लब ने अपने पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक की ओर से लगाए गए नस्लभेदी के आरोपों को हल्के में लिया. साथ ही, बोर्ड ने यॉर्कशायर के बल्लेबाज गैरी बैलेंस पर अनिश्चितकालन रूप से इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है. 

Advertisement

गैरी बैलेंस ने बुधवार को स्वीकार किया था कि उन्होंने अपने पुराने टीममेट अजीम रफीक पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी. गौरतलब है कि पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी और इंग्लैंड की अंडर -19 के पूर्व कप्तान अजीम रफीक ने पिछले साल आरोप लगाया था कि उन्हें यॉर्कशायर में एक बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस कराया गया. इन सब चीजों के चलते वह अपनी जान देने के बारे में सोचने लगे थे.

ECB ने गुरुवार को हुई बैठक के बाद बयान जारी कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. बयान में कहा गया है, 'ईसीबी बोर्ड ने आज (4 नवंबर) यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (YCCC) से संबंधित घटनाक्रम पर चर्चा की. बोर्ड यह साफ तौर पर मानता है कि अजीम रफीक की ओर से उठाए गए मुद्दों से निपटने में यॉर्कशायर का रवैया पूरी तरह से अस्वीकार्य है. यह खेल की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है.'

Advertisement

बयान में आगे बताया गया है, 'ईसीबी इस मामले को निंदनीय और क्रिकेट मूल्यों के खिलाफ पाता है. क्रिकेट में जातिवाद या किसी भी तरह के भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है. जहां यह पाया जाता है, वहां त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि खेल को वास्तव में सभी के लिए एक खेल होने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करनी है, तो इस मामले को मजबूती से निपटा जाना चाहिए.'

ईसीबी ने कहा, बोर्ड इस मामले को संभालने के संबंध में यॉर्कशायर कांउटी को जिम्मेदार ठहराएगा. हाल की घटनाओं को देखते हुए यह स्पष्ट है कि YCCC के शासन और प्रबंधन के संबंध में गंभीर प्रश्न खड़े हुए हैं. इसी बीच यॉर्कशायर को अंतरराष्ट्रीय या प्रमुख मैचों की मेजबानी करने से तब तक निलंबित कर दिया जाता है.'

ईसीबी ने बताया, 'किसी भी नियामक जांच के पूरा होने से पहले बोर्ड गैरी बैलेंस के संबंध में तत्काल कार्रवाई करना चाहता है. बैलेंस को 2017 के बाद से इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए नहीं चुना गया है. अब उन्हें चयन से अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. बैलेंस के आचरण को लेकर नियामक जांच पूरी होने के बाद समीक्षा की जाएगी. 

यॉर्कशायर से इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी छिनने का अर्थ हुआ कि लीड्स के हेडिंग्ले ग्रांउड पर फिलहाल कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला जाएगा. लीड्स में अगले साल जून में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला प्रस्तावित था. इसके बाद जुलाई में यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेले जाने थे. लेकिन अब प्रतिबंध के बाद दूसरे वेन्यू को मेजबानी सौंपी जाएगा. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement