
क्रिकेट जगत में बुधवार को कई बड़े करानामे हुए, वो भी एक ही मुकाबले के दौरान. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भी रनों की बरसात कर दी. इस टीम ने न केवल लगातार तीसरी बार 400 से ज्यादा रन बटोरने का कारनामा किया, बल्कि उसकी प्लेयर एमेलिया केर ने इतिहास रच दिया.
आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन के कैसल एवेन्यू स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने एमेलिया केर के नाबाद 232 (145 गेंदों में) रनों की तूफानी पारी की बदौलत 440/3 रन बना डाले. इसके साथ ही एमेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड (पुरुष और महिला क्रिकेट) अपने नाम कर लिया.
सलामी बल्लेबाज एमेलिया ने 17 साल 243 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़कर पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ा. मियांदाद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 1976 में 19 साल 140 दिन की उम्र में दोहरा शतक (206 रन) जमाया था.
पुरुष और महिला- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक
17 साल 243 दिन - एमेलिया केर (न्यूजीलैंड) vs आयरलैंड, 2018 (महिला वनडे)
19 साल 140 दिन - जावेद मियांदाद (पाक) vs न्यूजीलैंड, 1976 (पुरुष टेस्ट)
19 साल 254 दिन - मिताली राज (भारत) vs इंग्लैंड 2002 (महिला टेस्ट)
इसके साथ ही एमेलिया ने महिला वनडे में 232 रनों की नाबाद पारी खेलकर महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ( नाबाद 229) को पीछे छोड़ा. बेलिंडा ने यह रिकॉर्ड 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में बनाया था. एमेलिया की पारी खास बात यह रही कि उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी की आखिरी तीन गेंदों पर 4, 4 के बाद छक्का जड़कर यह कारनामा किया.
महिला क्रिकेटः वनडे में अब तक दो दोहरे शतक
1. एमेलिया केर (न्यूजीलैंड) : 229 रन (विरुद्ध आयरलैंड) 2018
2. बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) : नाबाद 232 रन (विरुद्ध डेनमार्क) 1997
न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार तीन वनडे में 400 से ज्यादा के स्कोर बनाए. इससे पहले उसने इस सीरीज में 490/4 और 418/10 का स्कोर बनाया था. इसके साथ ही पुरुष हो या महिला क्रिकेट तीन मैचों में तीन बार 400 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई.
इससे पहले साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने वनडे में दो बार 400+ का स्कोर खड़ा किया था. 2015 वर्ल्ड कप मैच के दौरान उसने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ लगातार मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए थे.