Advertisement

योगराज के मुंह से निकली धोनी की तारीफ, कहा- आलोचक नहीं था लेकिन...

कटक वनडे में युवराज-धोनी की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरा मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.

युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने युवराज को इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में 14वां शतक जड़ने और बेहतरीन वापसी पर बधाई दी है. कटक वनडे में युवराज-धोनी की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरा मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.

योगराज ने बताया कि जब वे युवराज को ट्रेनिंग दिया करते थे तो लोग कहा करते थे, ' मैं नौ साल के बच्चे पर बहुत सख्त हूं और अगर उसे ऐसी ही सख्ती से ट्रेनिंग दी गई, तो वो मर जाएगा. मुझे पत्थर दिल पिता भी कहा जाने लगा था, लेकिन मुझे भरोसा था कि इस बच्चे में बेहद ऊंचाई तक जाने की क्षमता है. युवराज ने जो संघर्ष किया है और जितना धैर्य दिखाया, इससे ईश्वर उस पर मेहरबान है.'

Advertisement

युवी के पिता ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आपका शरीर फिट है, तो उम्र मायने नहीं रखती है. जिस तरीके से युवी, विराट और धोनी खेल रहे हैं, वे 40 की उम्र तक भी खेल सकते हैं. युवराज ने कई मैचों में भारत की जीत के लिए अहम योगदान दिया. मुझे सिर्फ एक चीज खलती है कि हमारा काफी वक्त बर्बाद हुआ. हम 2015 में जीत सकते थे, अगर युवराज टीम में होते और धोनी का बोझ साझा कर सकते.'

योगराज सिंह ने कहा कि जिस तरह की शानदार बल्लेबाजी कर धोनी और युवराज ने भारत को जीत दिलाई, इस वजह से वे धोनी को माफ कर रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे को सपोर्ट कर बैटिंग की, जो एक-दूसरे और देश के लिए उनका प्यार प्रदर्शित करता है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement