Advertisement

युवराज सिंह की भविष्यवाणी- वर्ल्ड कप में विराट कोहली के लिए एमएस धोनी हैं जरूरी

Yuvraj singh says MS Dhoni presence in World Cup important for decision making: युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी अहम है, क्योंकि वह मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिए मार्गदर्शक हैं.

Yuvraj Singh Yuvraj Singh
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

अनुभवी क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी अहम है, क्योंकि वह मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिए 'मार्गदर्शक' हैं और फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. फॉर्म को लेकर धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है, लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित अन्य ने कहा है कि मैच की परिस्थितियों में उनकी परख उन्हें टीम के लिए अहम बनाती है.

Advertisement

2011 वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे युवराज से जब धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि माही (धोनी) का क्रिकेट ज्ञान शानदार है और विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर निगाह लगाए रखने के लिए बेहतरीन जगह पर होते हो और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार तरीके से यह काम किया है. वह शानदार कप्तान रहे हैं. वह युवा खिलाड़ियों और विराट (कोहली) का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं.’

2007 में वर्ल्ड टी-20 के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराज ने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें उसी तरह से गेंद हिट करते हुए देखना अच्छा है जैसे वह किया करते थे और मैं उन्हें शुभकामनायें देता हूं.’

Advertisement

हिटमैन बने सिक्सर किंग, T20I में छक्कों से बनाया विराट रिकॉर्ड

धोनी को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘इस बारे में आपको धोनी से पूछना चाहिए कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.’ युवराज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वह कप्तान रोहित शर्मा पर से दबाव कम करने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने यहां कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं मध्यक्रम में योगदान दे सकता हूं तो इससे उससे (रोहित) पर से कुछ दबाव कम हो जाएगा और वह पारी का आगाज करते हुए अपना नैसर्गिक खेल खेल सकता है. हम देखेंगे कि संयोजन कैसा रहता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement