Yuvraj Singh: ‘तो मिडिल ऑर्डर स्ट्रॉन्ग होता..’, विराट का मीम शेयर कर युवराज ने लिए मजे

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मीम शेयर किया है. युवी ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर पर मजे लिए हैं और विराट से जुड़ा मीम पोस्ट किया है.

Advertisement
Yuvraj Singh, Virat Kohli (File) Yuvraj Singh, Virat Kohli (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • सुर्खियों में आया युवराज सिंह का पोस्ट
  • क्रिकेट के मैदान पर वापसी का कर चुके हैं ऐलान

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई और ग्रुप मैचों से ही बाहर हो गई. शुरुआती दो मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने दगा दी इसी वजह से पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने मात दे दी. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इसी को लेकर तंज कसा है. 

युवराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मीम शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं. मीम में दिखाया गया है कि अनुष्का कह रही हैं कि विराट जरुर किसी लड़की के बारे में सोच रहा होगा. जबकि विराट कोहली सोच रहे हैं कि अगर युवराज होता तो टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर स्ट्रॉन्ग होता. 

Advertisement

युवराज सिंह की ये इंस्टाग्राम स्टोरी काफी वायरल हो रही है और इसे एक तरह से तंज ही माना जा रहा है. बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के शुरुआती दो मैच में भारतीय बैटिंग फेल रही, तो आखिरी तीन मैच में ओपनिंग जोड़ी ने ही ज्यादातर काम कर दिया. 

टी-20 में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में इस वक्त सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. 

अगर युवराज सिंह की बात करें तो कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी का ऐलान किया था. युवराज ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि आपका भाग्य भगवान निर्धारित करते हैं. पब्लिक डिमांड पर मैं एक बार फिर फरवरी में पिच पर उतरूंगा. इस फीलिंग से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement