Advertisement

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma divorce: प्यार, शादी, तकरार और अब तलाक ... युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के बीच प‍िछले 51 महीनों के र‍िश्ते की कहानी

Chahal-Dhanashree divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का शादी के 51 महीनों बाद तलाक हो गया है. अब दोनों पत‍ि-पत्नी नहीं रहे. चहल और धनश्री काफी लंबे समय से अलग रह रहे थे.

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली/मुंबई ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Talak: भारतीय स्प‍िनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का गुरुवार (20 मार्च) को आधिकारिक रूप से तलाक हो गया. चहल बांद्रा फैमिली कोर्ट में सबसे पहले पहुंचे थे. लेकिन जब धनश्री वहां नहीं पहुंचीं, तो उन्होंने कुछ देर इंतजार किया और आखिरकार सुबह 11 बजे के बाद धनश्री भी पहुंच गईं. दोनों मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए और उन्हें तलाक दे दिया गया. वकील ने कहा, "तलाक हो गया है, शादी टूट गई है. शादी के 51 महीने बाद दोनों का र‍िश्ता टूट गया. 

Advertisement

चहल और धनश्री काफी महीने से अलग रहे थे. दोनों के बीच जब से तलाक की खबरें सामने आईं, उसके बाद से धनश्री और चहल दोनों ही लोगों ने कई क्रिप्ट‍िक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. वकील के अनुसार-दोनों ने म्युचअल कंसेंट के आधार पर तलाक लेने का फैसला किया. 

तलाक की अफवाहों के बीच चहल-धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी हटा दी थीं.वैसे साल 2022 में भी दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें आई थीं. तब धनश्री वर्मा ने 'चहल' सरनेम हटा लिया था. हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने पोस्ट करके यह बताया था कि सबकुछ ठीक है. हालांकि हाल में धनश्री ने RJ महवश संग चहल के द‍िखने के बाद अपने पुराने फोटो क्रिकेटर पत‍ि के साथ रीस्टोर कर द‍िए थे. दोनों के बीच काफी समय से तकरार की खबरें सामने आ रही थीं. इसके बाद गुरुवार को अंतत: कपल के डायवोर्स पर मुहर लग गई. 

धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. धनश्री वर्मा के केवल इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.  लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.  

Advertisement
Chahal Dhanshree

धनश्री से ऐसे हुआ चहल को प्यार

दरअसल, चहल और धनश्री दोनों की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान वर्चुअली तरीके से हुई थी. एक इंटरव्यू में धनश्री ने बताया था कि चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास में दाखिला लिया था और इस दौरान चहल को उनसे प्यार हो गया था.

ढाई महीने के प्यार के बाद ही चहल और धनश्री ने सगाई कर ली और फिर 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. दोनों की शादी दिल्ली में हुई थी. चहल की शादी के समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में थे ऐसे में वे लोग शरीक नहीं हो पाए थे. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.

डेंटिस्ट रह चुकीं हैं धनश्री वर्मा 

धनश्री पेशे से एक डेंटिस्ट भी रह चुकी हैं. उन्होंने मुंबई के एक कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की थी, लेकिन शुरुआत से ही उन्हें डांसिंग पसंद थी, ऐसे में उन्होंने डांसिंग को ही अपना करियर चुन लिया. 2017 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और धीरे-धीरे वह काफी फेमस हो गईं.

कोरियोग्राफी जगत में धनश्री वर्मा एक जाना-पहचाना नाम है और उनके डांस वीडियो काफी वायरल होते हैं. धनश्री की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके यूट्यूब चैनल पर अब 2.79 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. साथ ही, वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है.

Advertisement

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी खुद की एक डांस कंपनी भी है. ऋतिक रोशन से एक मुलाकात के बाद उनका मन डांस के प्रति आकर्षित हो गया था. इसके बाद उन्होंने वह अपने डांस वीडियो के चलते काफी फेमस हो गईं. आईपीएल 2022 के दौरान चहल एवं राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करते देखा गया था.

चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. चहल के इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर की बात की जाए तो उन्होंने भारतीय टीम के ल‍िए 72 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 121 विकेट हैं. वहीं 80 टी20I मैच में उनके नाम 96 विकेट हैं. 

कैसे हुआ चहल-धनश्री का तलाक, ये रही वजह ? 

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद आधिकारिक तौर पर अलग हुए. गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं हुईं, जहां दोनों दोपहर से मौजूद थे. 

पिछले महीने ही याचिका दायर की थी

चहल और धनश्री दोनों ने ही 5 फरवरी को ही फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए याचिका दायर की थी. हालांकि फैमिली कोर्ट ने 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

इसके बाद चहल और धनश्री दोनों ने ही फैमिली कोर्ट के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी. बता दें कि तलाक लेने के लिए हिंदू मैरिज एक्ट के तहत धारा 13B के तहत 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूरी होता है. यह समय इसलिए दिया जाता है, ताकी दोनों पति-पत्नी के बीच सहमति बन सके और वो तलाक ना लेकर साथ रहने का फैसला करें. उनके बीच फिर से मामला सुलझ जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement