Advertisement

Yuzvendra Chahal and Dhanashree: 'सच हो सकता है और नहीं भी', धनश्री से तलाक की खबरों पर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन

Yuzvendra Chahal and Dhanashree: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल और धनश्री के बीच तलाक होने वाला है. कुछ ने तो तलाक को कन्फर्म ही बता दिया है.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

Yuzvendra Chahal and Dhanashree: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल और धनश्री के बीच तलाक होने वाला है. कुछ ने तो तलाक को कन्फर्म ही बता दिया है.

मगर इन सबके बीच हाल ही में खुद धनश्री ने इन सभी खबरों पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताते हुए जमकर फटकार भी लगाई. अब इस मामले में चहल का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह जो खबरें चल रही हैं वो सच हो भी सकती हैं और नहीं भी.

Advertisement

तलाक की खबरों पर चहल ने कही ये बात

चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'फैन्स के अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिसके बगैर मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता. लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैन्स के लिए अभी कई अविश्वसनीय ओवर करना बाकी हैं. जबकि मुझे एक खिलाड़ी होने, एक बेटा होने, एक भाई होने और एक दोस्त होने के लिए गर्व है.'

उन्होंने कहा, 'हाल ही में चल रही खबरों को मैं समझता हूं, खासकर मेरे जीवन के बारे में जानने को लेकर. हालांकि मैंने नोटिस किया है कि सोशल मीडिया पर कुछ दावे किए जा रहे हैं, जो सच हो सकते हैं और नहीं भी.'

चहल की इंस्टा स्टोरी.

'आपका सपोर्ट चाहूंगा ना कि सहानुभूति'

चहल ने आगे कहा, 'एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त होने के नाते सभी से निवेदन करता हूं कि वे इन अटकलों पर ध्यान ना दें. क्योंकि इन सभी चीजों से मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख हुआ है. मेरे परिवार के संस्कारों ने मुझे सभी के लिए अच्छा चाहना, शॉर्टकट के बजाय लगन और कड़ी मेहनत करना सिखाया है. मैं इनके प्रति प्रतिबद्ध हूं. आपका सपोर्ट चाहूंगा ना कि सहानुभूति.'

Advertisement

क्या लिखा था धनश्री ने अपनी पोस्ट में?

दरअसल, धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बुधवार (8 जनवरी) को एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें लिखा था, 'पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात आधारहीन और बगैर तथ्यों की जांच के लिखना है. नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स ने मेरे कैरेक्टर पर भी उंगलियां उठाईं.'

उन्होंने लिखा, 'मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है. मेरी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत है. ऑनलाइन नकारात्मकता फैलाना आसान है. लेकिन सकारात्मकता के लिए साहस और करुणा की जरूरत होती है. मैंने सच्चाई पर रहते हुए और अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है. सच हमेशा बगैर किसी जस्टिफिकेशन के ऊंचाई पर होता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement