
Yuzvendra Chahal and Shikhar Dhawan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का बुधवार को आगाज होना है. भारतीय क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. ओडीआई सीरीज में 3-0 से जीत के बाद रोहित ब्रिगेड टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. टी20 सीरीज में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर भी निगाहें होंगी, जिन्होंने वनडे मुकाबलों में बढ़िया प्रदर्शन किया था.
इसी बीच चहल का एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम रील में चहल बिस्तर पर बैठकर नींबू चाट रहे हैं. इस दौरान चहल ओपनर शिखर धवन से कहते हैं कि पाजी नींबू खट्टे हैं, जिस पर धवन प्रतिक्रिया देते हैं कि मीठा नींबू कित्थे मिलदा है, 10 रुपए में मैं लाया हूं. इसके बाद पास में बैठे कुलदीप यादव जमकर ठहाके लगाने लगते हैं.
चहल ने इस मजेदार वीडियो को कैप्शन दिया, 'नींबू खट्टा.' चहल ने इस पोस्ट में शिखर धवन, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को भी टैग किया.
कुलदीप यादव को भी वॉशिंगटन सुंदर की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में जगह मिली है. गौरतलब है कि सुंदर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप इस आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का पार्ट होंगे. कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा है.
युजवेंद्र चहल आगामी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. 2008 की आईपीएल चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने इस स्पिनर को मेगा नीलामी में 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. शिखर धवन की बात करें, तो वह आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का पार्ट होंगे. इस अनुभवी ओपनर को पंजाब ने 8.2 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा है.