Advertisement

ICC World T20: जिम्बाब्वे ने क्वालीफाइंग मैच में हांगकांग को हराया

ग्रुप-बी के इस मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 158 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी.

जिम्बाब्वे ने हांगकांग को हराकर खोला खाता जिम्बाब्वे ने हांगकांग को हराकर खोला खाता
सूरज पांडेय
  • नागपुर,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए ICC वर्ल्ड टी-20 के क्वालीफाइंग मैच में हांगकांग को 14 रनों से हरा दिया.

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी हांगकांग ने
ग्रुप-बी के इस मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 158 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. हांगकांग की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी एटकिंसन ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. जबकि कप्तान तनवीर फजल 17 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

सिबांदा ने खेली जबरदस्त पारी
जिम्बाब्वे की ओर से डोनाल्ड तिरिपानो और तेंडई चतारा ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले, जिम्बाब्वे ने वूसी सिबांदा के 59 रनों की मदद से अच्छा स्कोर खड़ा किया. मैल्कम वॉलर ने 26 और एल्टन चिगुम्बुरा ने 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रनों की नाबाद पारी खेली. हांगकांग की ओर से फजल और ऐजाज खान ने दो-दो सफलता हासिल की. सिबांदा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच से जिम्बाब्वे को दो अंक मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement