Advertisement

Zimbabwe vs Pakistan 1st ODI Highlights: जिम्बाब्वे के सामने पाकिस्तानी टीम का सरेंडर... पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार

ZIM vs PAK 1st ODI: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में बड़ी जीत हासिल की. जिम्बाब्वे की जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. सिकंदर रजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Zimbabwe Beat Pakistan (@AP) Zimbabwe Beat Pakistan (@AP)
aajtak.in
  • बुलावायो,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 24 नवंबर (रविवार) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने डीएलएस नियम के तहत 80 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही मेजबान जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ली. दूसरा वनडे 26 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जीत के लिए 206 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में पाकिस्तान ने जब 21 ओवरों में 6 विकेट पर 60 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई. उसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका. उस वक्त जिम्बाब्वे 80 रनों से आगे था. ऐसे में जिम्बाब्वे को डीएल नियम से विजेता घोषित कर दिया गया.

जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं सिकंदर रजा ने छह चौके की मदद से 39 रन बनाए. तदिवानाशे मारुमनी ने 29 और सीन विलियम्स ने 23 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और फैसल अकरम ने तीन-तीन विकेट लिए थे.

पाकिस्तानी टीम ने रनचेज के दौरान लगातार विकेट खोए. ऐसे में जब बारिश आई, तब तक वो मुकाबले में पिछड़ चुकी थी. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 19 रन बनाने के लिए 43 गेंदें खेलीं. इसके अलावा कामरान गुलाम (17) और सैम अयूब (11) ही डबल डिजिट में पहुंच सके. जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी, सिकंदर रजा और  सीन विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), जॉयलॉर्ड गम्बी, डियोन मायर्स, क्रेग इर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडू.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), हसीबुल्लाह खान, आगा सलमान, इरफान खान, आमेर जमाल, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement