40 वर्ष पहले यानी साल 1983 में 25 जून को भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार विश्व विजेता बनी थी. पिछले दो वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच जीतने वाली टीम इंडिया इस बार सेमीफाइनल में पहुंची तो भी इसकी चर्चा किसी ने नहीं की थी. उस समय मीडिया ने भारतीय टीम को तवज्जो ही नहीं थी लेकिन इंडिया ने इंग्लैंड को ऐसी करारी शिकस्त दी की सब देखते रह गए. उसके बाद फाइनल में भारत का मुकाबला अजेय वेस्टइंडीज से हुआ था जिसके बाद भारत ने इतिहात रच दिया था.