IND vs WI, T20 Series: टीम इंडिया ने सीरीज का आखिरी टी 20 मैच भी जीत लिया है. इसके साथ ही सीरीज़ 3-0 से भारत के नाम हो गई है. आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के खाते में 17 रन की हार दर्ज हुई. टी 20 में ये भारत की लगातार 9वीं जीत थी. इसके साथ ही रोहित शर्मा 15 में से 14 जीत के साथ घर में सबसे कामयाब टी 20 कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया को इस सीरीज में अपने पांच सितारे मिले। कौन हैं ये पांच खिलाड़ी देखिये.