महिला प्रीमियर लीग (WPL) दो हजार चौबिस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आरसीबी ने इतिहास रच दिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स, डीसी को आठ विकेट से हराकर खिताब का सूखा खत्म कर दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम की लड़कियों ने वो कर दिखाया है, जो विराट कोहली एंड ब्रिगेड आईपीएल के सोलह सीजन में भी नहीं कर सकी है.