भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 9 महीने बाद एक बार फिर दुबई में एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. पिछली बार दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2021 में एक दूसरे से भिड़ी थीं. उस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को 10 विकेट के अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में बाबर आजम की सेना से भिड़ने को और पिछली हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी.