यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 147 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके तो वहीँ हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले. देखें वीडियो.
Pakistan has set a target of 148 runs for India to win in the ongoing Asia Cup. Batting first after losing the toss, the entire Pakistan team was all out for 147 runs in 19.5 overs. For India, Bhuvneshwar Kumar took 4 wickets, while Hardik Pandya got 3 wickets.