सूर्यकुमार की प्रचंड, प्रतापी बल्लेबाजी, रात में सूर्य की तरह ही चमके सूर्यकुमार. टी-20 में बल्लेबाजी का तरीका क्या होना चाहिए, मानों अपनी टीम को बता रहे थे सूर्यकुमार. तहलका मचाते हुए इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 2 छक्के जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली गेंद फिर स्टैंड के बाहर गई. ये सूर्या का शौर्य था जो आखिरी ओवर में 26 रन लेकर आया. देखें इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को कैसे पछाड़ा.