अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महेंद्र सिंह धोनी को अपने विकेटकीपिंग दस्ताने से भारतीय सेना का प्रतीक चिह्न हटाने के लिए कहा है. आईसीसी ने इसकी वजह बताई है. आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि विकेटकीपिंग ग्लव्स पर अनुमति से ज्यादा लोगो नहीं लगाए जा सकते. वहीं अब धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज को लेकर BCCI भी धोनी के बचाव में आ गया है. BCCI का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा कर के कोई नियम नहीं तोड़ा है.
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) stood behind MS Dhoni after the International Cricket Council (ICC) objected to the army crest on his wicket keeping gloves during the World Cup 2019 opening match of India versus South Africa on June 5. Committee of Administrators chief Vinod Rai confirmed that BCCI has written a letter to the International Cricket Council seeking permission for Dhoni to wear the gloves with the army badge.