क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद तनाव वाला रहा. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत अचानक बिगड़ी तो उनके प्रशंसकों हाथ दुआ में उठ गए. लोग प्रार्थना करने लगे. उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह अपने घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान सौरव गांगुली को सीने में दर्द हुआ, इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया. जेहन में सौरव का अक्स उभरते ही जो पहचान आती है, वो एक योद्धा की है. लॉर्ड्स जैसे मैदान पर, इस तरह शर्ट उतारकर लहराने और भारत का परचम फहराने का जिगर कितनों के पास होती है. दूरदर्शिता से सजी एक शख्सियत. कभी हार ना मानने के इसी जज्बे ने दुनिया भर में उनके नाम का सिक्का चलाया. हर झटके के बाद वो और मजबूत बनते गए, मुश्किलों ने कभी उन्हें मजबूर नहीं किया. कदम दर कदम वो वापसी के उस्ताद बनते गए. देखें बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.