असंभव, नामुमकिन, अनहोनी, ऐसे ही कई शब्द हैं जिनका इस्तेमाल हम अपनी जिंदगी में करते ही रहते हैं. लेकिन कुछ साल पहले भारतीय क्रिकेट में एक खिलाड़ी ऐसा आया जिसने इन शब्दों को ही चुनौती दे दी. नाम महेंद्र सिंह धोनी. लेकिन धोनी अब बूढ़े हो गए हैं, सबकुछ बदल गया है. सबकुछ बदल गया है. समय, साल, उम्र, फॉर्म, सबकुछ. किस्मत का धनी अब टीम इंडिया पर बोझ लगने लगा है. 7 जुलाई यानि आज महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. कैसे समय बदला, धोनी का खेल बदला और सबकुछ बदल गया. देखिए इस वीडियो में.