चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. इस महामुकाबले से पहले क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने दोनों टीमों की तैयारियों पर अपनी राय दी है. गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम पिछले मैच से सीख लेकर बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी. उन्होंने भारतीय टीम को सावधान रहने की सलाह दी.