कल पल्लेकेले में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे खेला जाना है. टीम इंडिया का हौसला बुलंद है. मगर मेजबान टीम के खिलाफ टीम इंडिया नहीं देगी कोई ढील. पिछले मैच के प्रदर्शन को आगे बढ़ाएगी टीम इंडिया. जिस तरह से भारत खेल रहा है उससे यह साफ है कि श्रीलंका के लिए चुनौती जीतना नहीं बल्कि मैच में बन रहना है. दोनों टीमों के बीच फासला काफी बढ़ गया है. भारी दबाव के बीच श्रीलंका के कप्तान ने अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है. उपुल थरंगा ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बेसिक्स पर ध्यान देने को कहा है. बाहुबली विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम में खलबली मची हुई है.