आईसीसी वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर 27 साल का सूखा खत्म किया है. इससे पहले इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में 1992 में भारत को हराया था. जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने एजबेस्टन मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया. रविवार को मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया.