Ind vs Aus Semifinal: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लीग दौर में अपने तीनों मैच जीतने वाली टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है. टीम इंडिया के फैन्स भी जोश में हैं. इस बीच वाराणसी से भारत की जीत के लिए पूजा पाठ की तस्वीर सामने आई हैं. बाबा विश्वनाथ से जीत की प्रार्थना करते हुए फैन्स नजर आए तो गंगा किनारे हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.