पिछले हफ्ते टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार के बाद टीम इंडिया का लक्ष्य आज 19 जनवरी से पार्ल में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे को अंत करने का होगा. विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान मिली, लेकिन चोट के कारण वह दौरे से बाहर हैं. ऐसे में केएल राहुल टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे. बता दें कि 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे पर मेहमान टीम ने छह मैचों की सीरीज में 5-1 से यादगार जीत हासिल की थी. आज पहला मैच होने वाला है और सवाल है कि कौन पड़ेगा किस पर भारी?