आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 44 वें मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है. यह भारत और श्रीलंका दोनों का आखिरी लीग मैच था. इस मैच में रोहित शर्मा ने इस विश्व कप का पांचवा शतक जड़ा. भारत जहां पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका था वहीं श्रीलंका का विश्व कप 2019 में सफर इस मैच के साथ ही समाप्त हो गया. वह सेमीफाइनल की दौड़ से पहली ही बाहर हो चुका था.