भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सिरीज का आज तीसरा मैच है. आज का मैच तय करेगा कि जीत किसकी होने वाली है. कोरोना संक्रमण के चलते स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. भारत ने दूसरे मैचे में शानदार वापसी की थी और विराट कोहली और ईशान किशन का बल्ला जमकर बोला था. मैच में रोहित शर्मा की वापसी हो गई है, वहीं सूर्य कुमार बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. अब टी 20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और पांच मैचों की सीरीज में आज का मुकाबला नतीजे के लिहाज से काफी अहम होगा. वैसे जो तेवर पिछले मुकाबले में चेज करते हुए टीम इंडिया ने दिखाए थे वो इंग्लैंड को हैरान और परेशान करने के लिए काफी हैं. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.