भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच जीत लिया है. इसके साथ 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से भारत ने कब्जा कर लिया है. पहले बैंटिग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड ने 153 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए. फिलिप्स ने 21 गेदों में 34 रन बनाए. भारत ने न्यूजीलैंड के स्कोर का पीछा करते हुए 17.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक रन बनाए. केएल राहुल ने 49 गेदों में 65 रन बनाए. देखें वीडियो.
India defeats New Zealand by 7 wickets in the 2nd T20 international at JSCA International Stadium Complex Ranchi. Rohit Sharma’s men take an unassailable 2-0 lead in the 3-match series. Harshal Patel adjudged the Player of the Match on his India debut. Patel picked up 2/25 from his quota of 4 overs. Watch the video to know more.