वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया. कपिल देव ने कहा कि भारतीय टीम की फील्डिंग निराशाजनक रही और कई आसान कैच छोड़े गए. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रन एक्स्ट्रा दिए गए. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग में सुधार की जरूरत है. कपिल देव ने भारतीय बल्लेबाजों को धैर्य से खेलने की सलाह दी है.