भारत ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 44 रनों से जीत हासिल की है. रोहित शर्मा की वनडे क्रिकेट में फुल टाइम कप्तानी की शुरुआत सीरीज जीत के साथ हुई है. तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया अब 2-0 से आगे है और सीरीज अपने नाम कर चुकी है. खास बात ये भी है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की ये लगातार सातवीं वनडे सीरीज़ जीत है. खास बात ये भी रही कि कप्तान रोहित शर्मा ने कई बार बॉलिंग में ऐसे बदलाव किए, जिनके तुरंत बाद भारत को विकेट मिले. क्या रहा पूरे मैच का हाल? देखिये.