ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है,उनके आगे के इलाज पर बीसीसीआई फैसला लेगी, मगर सवाल ये उठ रहे हैं कि इंडियन क्रिकेट टीम में ऋषभ पंत की वापसी कब होगी? क्रिकेट के मैदान पर वो कब अपना जलवा दिखाएंगे, स्पोर्ट्स डॉक्टरों की माने तो ऋषभ के लिगामेंट टीयर के इलाज में वक्त लगेगा और करीब 6 महीने वो शायद ही ग्राउंड पर लौट पाएं.
Rishabh Pant is undergoing treatment. BCCI will take a decision on his further treatment, but the biggest question is when will Rishabh Pant return to the Indian cricket team. When will he be back on the cricket pitch?