इंग्लैंड के बाद अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यहां भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और उसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ने पहले ही अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तान बने हैं.