आईपीएल के सीजन 10 का आगाज होने वाला है लेकिन टीम इंडिया के आठ बड़े खिलाड़ी इस बार IPL में नहीं खेलेंगे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर तो कई खिलाड़ी थकान की वजह से IPL का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में सवाल ये है कि बिना भारतीय सितारों के इस बार का आईपीएल कैसा रहने वाला है.
आईपीएल में देसी-विदेशी सितारों की गैर मौजूदगी का असर इसकी लोकप्रियता पर भी पड़ सकता है. भारत को आईपीएल के बाद चैंपियस ट्रॉफी खेलनी हैं ऐसे में खिलाड़ी का आराम लेना अगले टूर्नामेंट के लिहाज से काफी अहम हो जाता है. भारत के बड़े खिलाड़ी चैपियंस ट्रॉफी में जाने से पहले खुद को पूरी तरह फिट रखना चाहते हैं शायद इसी वजह से वो IPL में शामिल नहीं हो रहे हैं.