इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई. कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी गई है. इस तरह बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान होंगे. साथ ही वह 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के बाद पहले तेज गेंदबाज होंगे, जो टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. यह भी बुमराह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.