आजतक क्रिकेट प्रेमियों के लिए वर्ल्ड कप से जुड़ी हर खबर लाइव लेकर आ रहा है. वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत जीत के साथ आगाज करने साउथैप्टन के मैदान में उतरेगा. भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. लेकिन साउथैप्टन का मौसम टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. मैच से पहले मंगलवार को प्रैक्टिस करने मैदान में उतरी टीम को बारिश के चलते वापस लौटना पड़ा. अब देखना है कि इसका कल के मैच पर क्या असर पड़ेगा.
India Today group brings you the biggest names in cricket to discuss the ongoing Cricket World Cup in its special conclave Salaam Cricket. India will begin their World Cup 2019 campaign against South Africa from Southampton. But because of heavy rains in Southampton, team India could counter problem. On Tuesday team India had to cancel practice match just because of rain. Lets see the impact of this weather on match between India and South Africa .