मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के करियर और उपलब्धियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस के कारण वे आसानी से 2-3 साल और खेल सकते हैं. आमिर ने यह भी बताया कि अगर विराट ने सभी मैच खेले होते, तो उनके 100 से ज्यादा शतक हो चुके होते. उन्होंने विराट को युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बताया और उनकी तुलना फुटबॉल स्टार रोनाल्डो से की. VIDEO